IPL 2020 MI vs DC: इस Playing XI के साथ उतरेंगे Rohit Sharma और Shreyas Iyer | वनइंडिया हिंदी

2020-10-31 281

Delhi Capitals are in a tricky position now. After three defeats on the trot against Kings XI Punjab, Kolkata Knight Riders and Sunrisers Hyderabad, DC are placed third with 14 points from games, courtesy of their consistent run in the first half of the league.They will now go into Saturday’s game against Mumbai Indians at the Dubai International Cricket Stadium.

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 51 वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा, मुंबई की टीम 12 मैचों में 16 अंक लेकर टॉप पर है और प्लेऑफ के पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, टीम अपनी नंबर एक की कुर्सी को बनाए रखने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेगी, मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार मिली थी।


#IPL2020 #MIvsDC #PlayingXI